रील को
“ राष्ट्रीय
ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2012 ”
मिला
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स
एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड (रील)
को
राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर ऊर्जा संरक्षण के लिए दो
प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया|
भारत
के राष्ट्रपति माननीय श्री प्रणब मुखर्जी ने दिनांक 14 दिसंबर, 2012 को
विज्ञान भवन, नई दिल्ली में रील के प्रबन्ध निदेशक श्री ए.के. जैन को
“राष्ट्रीय
ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2012”
से
सम्मानित किया|
यह
पुरस्कार सामान्य उद्योग की श्रेणी में रील को ऊर्जा प्रबंधन के
क्षेत्र में समर्पित प्रयासो के लिए दिया गया है|
इस समारोह में माननीय विद्युत राज्य मंत्री श्री ज्योतिरादित्य माधवराव
सिंधिया, सचिव (विद्युत) श्री पी. उमा शंकर, भारत सरकार एवं अन्य
प्रख्यात गणमान्य भी उपस्थित थे|
रील, भारी उद्योग
एवं
लोक उद्यम मंत्रालय
भारत सरकार
की
सार्वजनिक क्षेत्र की
“मिनी
रत्न”
कम्पनी है, जो कि गत
31 वर्षों से व्यवसायिक प्रबंधन एवं लाभ के पथ पर अग्रसर है|
कम्पनी
इलेक्ट्रॉनिकी,
सूचना प्रौद्योगिकी एवं अक्षय ऊर्जा के
क्षेत्र में कार्यरत है|
इस
अवसर पर श्री ए.के. जैन ने बताया कि रील को राज्य स्तर पर भी ऊर्जा
मंत्री, राजस्थान सरकार द्वारा समान पुरस्कार से सम्मानित किया गया है|
वर्ष
2010-11 की तुलना में वर्ष 2011-12 में 1.37 लाख यूनिट बिजली की बचत के
परिणाम स्वरुप यह पुरस्कार प्राप्त किया है|
यह
पुरस्कार मौजूदा विनिर्माण उपकरणों की जगह ऊर्जा कुशल उपकरणों के उपयोग
से, विनिर्माण प्रक्रिया में संशोधित तरीकों और बिजली बचाने के अन्य
तरीकों के उपयोग से हासिल किया गया है|
रील
के प्रबन्ध निदेशक श्री ए.के. जैन ने आयोजकों के साथ जूरी, भारी उद्योग
मंत्रालय, भारत सरकार, विद्युत मंत्रालय, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा
मंत्रालय, आर.आर.ई.सी. राजस्थान सरकार, इन्स्ट्रूमेन्टेशन लिमिटेड एवं
रीको से प्राप्त मार्गदर्शन का भी आभार व्यक्त किया|
इन
प्रतिष्ठित पुरस्कारों के लिए श्री जैन ने रील के कर्मचारियों को बधाई
दी और कहा कि कम्पनी ऊर्जा संरक्षण के महत्व को ध्यान में रखते हुए
ग्रामीण जनता के सामाजिक और
आर्थिक विकास के लिए
इलेक्ट्रॉनिक्स,
सूचना प्रौद्योगिकी
एवं अक्षय ऊर्जा
आधारित उत्पादों और सेवाओँ में निरन्तरता बनाये रखेगी|
REIL gets
“National Energy Conservation Award -2012”
Rajasthan Electronics & Instruments Limited (REIL) has been awarded
with two prestigious Awards for Energy Conservation on National
Energy Conservation Day.
Hon’ble President of India, Pranab Mukherjee presented the
“National Energy Conservation Award -2012” to A.K.
Jain, Managing Director, REIL in the ceremony held at Vigyan Bhawan,
New Delhi on 14th December 2012. REIL has been given this
prestigious award in the category – Industry General for its
dedicated efforts in the field of Energy Management. On this
occasion Hon’ble Minister of State for Power Jyotiraditya
Madhavrao Scindia, Secretary (Power) P. Uma Shankar,
Government of India and other eminent dignitaries were also
present.
REIL
is a Mini Ratna Public Sector Enterprise under the Ministry of Heavy
Industry & Public Enterprise, Government of India, with a track
record of professional management and profitable operations over the
past 31 years. The Company is engaged in taking Electronics,
Information Technology & Renewable Energy to the villages of our
country.
On
this occasion, Jain stated that REIL has also received similar
Award at State Level in Jaipur from Minister of Energy, Government
of Rajasthan. It is result of saving 1.37 Lac units of Electricity
in the year 2011-12 as compared to the year 2010-11. This has been
achieved by replacing the existing manufacturing equipment with
energy efficient equipment and introducing improvement in methods of
manufacturing process and in other areas, to save electricity.
A.K.
Jain thanked the organizers including jury for the award and also
expressed his thanks for the guidance received from Ministry of
Heavy Industries, Government of India, Ministry of Power, Ministry
of New & Renewable Energy, as well as RREC, Government of
Rajasthan, Instrumentation Limited and RIICO.
A.K.
Jain congratulated the employees of REIL for these awards, and
assured that the Company would continue to deliver Electronics,
Information Technology & Renewable Energy based products and
services for Social and Economical development of rural masses,
while considering the importance of Energy Conservation.
|
A. K. Jain, Managing Director, REIL receives, the
“National Energy Conservation Award -2012”,
from Honorable President Pranab Mukerjee on
14-12-2012.
(
Left to right Hon’ble
Minister of State for Power Shri Jyotiraditya Madhavrao
Scindia, Hon’ble President of India, Shri Pranab Mukherjee,
Secretary (Power) Shri P. Uma Shankar, Managing Director
REIL, Shri A.K. Jain, Joint Secretary (Power) Smt. Jyoti
Arora.) |
|