रील को वर्ष 2011 के लिए
" बेस्ट एम्प्लायर अवार्ड"
एम्प्लायर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान द्वारा लगातार चौथे वर्ष में
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स
एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड (रील),
जयपुर
को
“बेस्ट
एम्प्लायर अवार्ड”
दिया
गया|
यह
अवार्ड रील को वर्ष 2011 के लिए दिया गया है|
बेस्ट
एम्प्लायर अवार्ड रील को मध्यम वर्ग में अपने कर्मचारियों के साथ गत 31
वर्षों से लगातार सतत प्रगति के साथ-साथ, मधुर औद्योगिक संबंध बनाये
रखने, उच्च स्तर की स्वास्थ्य एवं सुरक्षा नीतियों के निष्पादन व
कर्मचारियों की शिकायतों को प्राथमिकता देने की नीति को देखते हुए दिया
गया है|
माननीय श्री राजेन्द्र पारीक, उद्योग मंत्री, राजस्थान सरकार द्वारा,
होटल क्लार्क्स आमेर में दिनांक 06.11.2012 को आयोजित एक भव्य समारोह
में यह अवार्ड रील के प्रबन्ध निदेशक श्री ए.के. जैन को प्रदान किया
गया|
इस
अवसर पर श्री ए.के. जैन ने बताया कि रील जो कि भारत सरकार एवं राजस्थान
सरकार का एक संयुक्त उपक्रम है, गत 31 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मिल्क
टेस्टिंग एवं सौर ऊर्जा चलित विभिन्न उपकरणों के उत्पादन, सूचना
प्रौद्योगिकी द्वारा राज्य एवं राष्ट्र के समग्र उत्थान में अपना
महत्वपूर्ण योगदान कर रहा है|
श्री
जैन ने बताया कि रील प्रारम्भ से ही अपने कर्मचारियों की कर्त्तव्य
निष्ठा एवं समर्पित भाव, टीम भावना एवं पारदर्शिता पूर्वक कार्य करने
की वजह से निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर है|
श्री
जैन ने बताया कि कम्पनी कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं
श्रम-कल्याण नीतियों के प्रति कटिबद्ध है|
कम्पनी अपने कर्मचारियों के उत्थान व विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहती
है|
अच्छे
औद्योगिक संबंध व सकारात्मक सोच के कारण ही कम्पनी उत्तरोत्तर उन्नति
की ओर अग्रसर है एवं कम्पनी द्वारा अपनायी जा रही स्किल डवलपमेंट,
मल्टीटास्किंग तथा प्रोत्साहन की नीतियों से कर्मचारी अपनी ईमानदारी और
जवाबदेही के साथ काम करने के लिए सदैव तत्पर रहते है|
इस
अवसर पर प्रबन्ध निदेशक श्री ए.के. जैन ने एम्प्लायर्स एसोसिएशन ऑफ
राजस्थान को भी उनके द्वारा राजस्थान में अच्छे औद्योगिक वातावरण को
बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की|
साथ ही इस पुरस्कार के लिए रील के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई
दी|
“BEST
EMPLOYER AWARD – 2011” TO REIL
Employers’
Association of Rajasthan awarded “Best Employer Award 2011” to
Rajasthan Electronics & Instruments Limited (REIL) in the Medium
Scale Category continuously for four years in the series. REIL has
been considered for this award in medium category for its sustained
growth for last 31 years along with its good Industrial Relations
with the employees, Health & Safety Policy and effective Employees’
Grievance Redressal Policy.
Hon’ble Minister of
Industries, Govt. of Rajasthan Rajendra Pareek awarded this
prestigious award to Managing Director REIL, A.K. Jain in a
function held at Hotel Clarks Amber on 06 November, 2012.
On this occasion
A.K. Jain stated that
REIL is a Joint Venture of
Govt. of India and Govt. of Rajasthan and for the last 31 years, is
contributing towards the development of the State & the Nation by
manufacturing Electronic Milk Testing machine & equipments powered
with solar energy.
Jain said that
REIL is continuously
stepping ahead on the path of success due to the dedicated efforts,
team work & transparency in work by its employees.
He said that
Company is committed to enforce employees’ Social Security, Health
and Labour Welfare Policies.
Company remains inclined for the prosperity and development of its
employees. Company’s progressive track record is due to good
industrial relations and positive environment, also due to the Skill
Development, Multi-tasking & motivational policies adopted by the
company, employees are always ready to work with honesty &
accountability.
On this occasion MD
REIL A.K. Jain appreciated the
efforts made by the Employers’ Association of Rajasthan for
encouraging industrial environment in the State of Rajasthan.
Jain congratulated
officers & employees of REIL
for this award.
|
A. K. Jain, Managing Director, REIL receives, the
“Best Employer Award 2011”,
from Hon’ble Minister of Industries, Govt. of
Rajasthan Rajendra Pareek
on 06-11-2012. |
|